Road Accident :महराजगंज में सड़क दुर्घटना में दो छात्र समेत पिकअप चालक की मौत, गांव में मचा कोहराम
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर के पास सोमवार सुबह अनियंत्रित बस पिकअप और मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना (Road Accident ) में दो स्कूली छात्र और पिकअप चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। जिले में हुई इस सड़क दुर्घटना से कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि इस सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और चारों तरफ चीख पुकार मच गई मौके पर पहुंची भिटौली पुलिस जांच पड़ताल में जुड़ गई है। इस सड़क दुर्घटना में जिन छात्रों की मौत हुई है उनकी उम्र महज 18 साल के करीब है। मृतक छात्र सोमवार की सुबह कोचिंग के लिए घर से निकले थे इसके बाद सड़क दुर्घटना में उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में बस और पिकअप सड़क किनारे गड्ढे में चले गए।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में छात्र और पिक अप चालक ने तोड़ा दम
गोरखपुर महाराजगंज मार्ग पर भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर के पास इस सड़क दुर्घटना में एक छात्र प्रिंस की मौके पर मौत हो गई थी। और दो गंभीर रूप से घायल हुए थे घायलों को भिटौली पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजा था जहां पर डॉक्टरों की टीम ने घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा था। जहां पर हादसे के 4 घंटे के भीतर ही इलाज के दौरान एक स्कूली छात्र दुर्गेश जायसवाल और पिकअप चालक ने दम तोड़ दिया इस घटना के बाद मृतकों के गांव में कोहराम मचा हुआ है।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि आज भिटौली थाना क्षेत्र के धरमपुर के पास बस पिकअप और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई थी जिसमें एक छात्र की मौके पर मौत हो गई वहीं पिकअप चालक और दूसरा छात्र की मौत बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई है मृदा दोनों छात्र सेमरा राजा धरमपुर के रहने वाले थे पुलिस परिजनों से जारी लेकर अग्रिम विधि कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची